views
मैन्युअल पैकेजिंग से क्या क्या समस्या आती है ?
मैन्युअल पैकेजिंग से क्या क्या समस्या आती है ?
2. सही सही वजन से फिलिंग ना होना ;- कोई भी प्रोडक्ट या पाउच को हाथ से पैकिंग / फिलिंग ( packing filling )करते है तो कभी हाथ से प्रोडक्ट कम या ज्यादा फिलिंग होता है क्योकि हाथ से फिलिंग करने पर व्यक्ति द्वारा वजन को मापा नहीं जाता जिससे
1 . यदि प्रोडक्ट काम जाता है तो कस्टमर शिकायत करता है |
2. यदि प्रोडक्ट ज्यादा जाता है तो हमारे बिजनेस में भारी नुकसान होता है |
3. सही समय पर प्रोडक्ट की डेलिवरी ना होना :- जब प्रोडक्ट का आर्डर बढ़ता है तब मजदुर या व्यक्ति एक सीमा में ही कार्य कर पता है | मजदुर की कमी होने से जो आर्डर बढ़ता है उसे पूरा नहीं कर पाते है और कस्टमर जो समय पर प्रोडक्ट डिलीवरी नहीं हो पाती है | यदि मजदुर पहले से ज्यादा रखते है और काम कम हो तो उन फ्री बैठने का पैसा देना होता है दोनों की तरह से हमारे बिजनेस को मैन्युअल पैकिंग से नुकसान है |
4. माल का फैलावा होना :- जब किसी बिजनेस में हैं मैन्युअल पैकिंग करते है तो उस पैकिंग में हमारा सारा मॉल बिखर जाता है और उसे यदि कोई कस्टमर देखता है तब यह सब देखकर कस्टमर खुश नही होता या तो वह हमे आर्डर भी न दे |
5. प्रोडक्ट की लाइफ सेफ नहीं होती :- कभी कभी जब हम मैन्युअल पैकिंग करते है तो पाउच पैकिंग करते समय सारा मॉल बिखरने से प्रोडक्ट के साथ एक्स्ट्रा चीजे भी पैक हो जाती है जैसे माचिस की तीली या मॉल पैक करते समय हमारे हाथ के जम्स भी प्रोडक्ट के साथ पैक होते है जिससे प्रोडक्ट की लाइफ सुरक्षित नहीं होती है जिससे प्रोडक्ट जल्दी खराब हो जाता है |
Founded in Dec 1998 in Indore, INDIA, SmartPack is India's first and the largest fully managed marketplace that offers a safe and trusted online platform for Packaging Machine & Packaging Material..Read More